गढ़वा : 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन में बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारियों को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित किए गए लोगों में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सफी आलम, शुभम बेला, पंकज तिवारी, प्रशांत मिश्रा, रजनीकांत रजनीश, राकेश रोशन, बृजभूषण पांडेय, उदय कुमार सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, रोहित भारती, दीपेश पांडेय, संदीप कुमार सिंह, कुमुद रंजन, संदीप प्रसाद समेत अन्य शामिल थे।
इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बीते विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और त्रुटिहीन तरीके से संपन्न कराना सभी के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।