गढ़वा : गढ़वा में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आर्ट ऑफ गिविंग और गढ़वा जिला वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त शेखर जमुआर ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा, "यह मैराथन सिर्फ दौड़ नहीं, बल्कि समाज को शिक्षा का महत्व समझाने का प्रयास है।" उन्होंने संस्था के दर्शन परोपकार, समानता और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य की सराहना की।
संस्था के जिला प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी ने इसे केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि समाजसेवा और शिक्षा को लेकर प्रोफेसर अच्युत सामंत के प्रयासों का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार पाठक, महासचिव आलोक मिश्रा, क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष मदन प्रसाद केसरी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने शिक्षा के महत्व को लेकर समाज में नई सोच पैदा की और यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति शिक्षा का समर्थक और दाता बन सकता है।