गढ़वा : गढ़वा स्थित डाक बंगला में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का आयोजन किया गया। इस गरिमामय अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष शांति देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम में जिला परिषद के अन्य पदाधिकारी, शहर के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। झंडोत्तोलन के बाद सभी ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।
इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय ने संविधान की रक्षा और उसकी अस्मिता बनाए रखने का संकल्प लिया। समारोह का माहौल देशभक्ति के गीतों और उत्साह से भरपूर रहा।