गढ़वा : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय एम.के. पब्लिक स्कूल,दलेली गढ़वा में झंडा तोलन सह भव्य संस्कृति कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर ओखरगारा के मुखिया प्रतिनिधि तथा मुखिया एवं एम.के. पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री शंकर राम चंद्रवंशी सर मौजूद रहे। कार्यक्रम में बाल विवाह पे आधारित एक्ट चर्चा का विषय रहा। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न डांस,पोयम रेसिटिंग, सिंगिंग,गिटार प्लेयिंग एवं नाटक (एक्ट) प्रस्तुत किया गया। एक्ट में शामिल छात्रों के शानदार प्रस्तुति से भावुक एवं प्रभावित होकर सभी अभिभावकों ने स्टैंडिंग आवेशन दे कर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष सभी को अभिवादन देते हुए छात्रों एवं विद्यालय का उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री चंद्रवंशी जी के कथन अनुसार शहर के एवं मुख्यतः ग्रामीण बच्चों को पठन -पाठन में कोई असुविधा न हो उसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है कार्यक्रम का कई हिस्सा दहेज प्रथा-एक अभिशाप,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बाल विवाह एवं बेटियों के शिक्षा के ऊपर आधारित रहा। समाज में जागरूकता के उद्देश्य से बेटियों को बढ़ाने में अभिभावक आगे आए इसको देखते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय सरकार सर ने गर्ल चाइल्ड के नामांकन पर नामांकन शुल्क पर 50% की छूट का घोषणा किया।
![](../img/23021-2.jpeg?1737965230)
कार्यक्रम का क्रियानियवन विद्यालय के शिक्षिका रोमा मैम,श्वेता मैम,खुशी मैम,अजीत सर परेड की निगरानी दानीश सर, सुजीत सर, रेखा मैम ,एक्ट की निगरानी राजू सर, पोयम रेसिटिंग जूही मैम एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षकों के देख रेख में हुआ।
कार्यक्रम के वोट औफ थैंक्स देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सरकार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं गणतंत्र दिवस क्यों मनाया जाता है एवं हमारा राष्ट्र के प्रति एवं राष्ट्र निर्माण के लिए क्या दायित्व है इससे लोगों को अवगत कराया अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अनुज सर के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नेशनल अवॉर्ड विनर श्री संजय सरकार सर के द्वारा लिखी गई किताब एवं आने वाली किताब के बारे में लोगों को अवगत कराया।
![](../img/23021-3.jpeg?1737965230)
विद्यालय निरंतर अपने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य एवं चौमुखी विकास के लिए जरूरी पढ़ाई एवं को-करिकुलर एक्टिविटी जैसे डांसिंग,सिंगिंग,पेंटिंग,गिटार प्लेयिंग इत्यादि में विद्यालय निरंतर नया कीर्तिमान हासिल कर रहा है सभी अभिभावक को अवगत कराया।