गढ़वा : शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में इसके महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से 25 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे 'मैराथन फॉर एजुकेशन' का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ गिविंग की गढ़वा इकाई और गढ़वा वॉलीबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश
आर्ट ऑफ गिविंग के गढ़वा इकाई के सचिव ओम प्रकाश तिवारी ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह मैराथन गढ़वा जिला मुख्यालय में आयोजित होगी। इसका उद्देश्य समाज में शिक्षा का महत्व समझाना और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
सभी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों से भागीदारी की अपील
गढ़वा वॉलीबॉल संघ ने जिले के सभी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों से इस मैराथन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।
शाम 4 बजे से होगी शुरुआत
मैराथन का शुभारंभ 25 जनवरी को शाम 4 बजे किया जाएगा। आयोजकों ने सभी नागरिकों से इस प्रयास में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया है।