गढ़वा : गरीब, वंचित, शोषित और पीड़ितों के मसीहा, जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह गढ़वा जिला के कर्पूरी चौक पर नाई समाज के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर के नेतृत्व में किया गया, जहां जननायक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
"कर्पूरी ठाकुर व्यक्ति नहीं, विचार हैं" – विजय केशरी
बीजेपी नेता विजय केशरी ने कार्यक्रम में कहा कि कर्पूरी ठाकुर केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही देश का कल्याण संभव है। वहीं, बीजेपी नेता रितेश चौबे ने उन्हें "औतारी पुरुष" बताते हुए कहा कि ऐसे नेता समाज को नई दिशा देते हैं।
"अंतिम पायदान तक विकास के प्रतीक थे कर्पूरी जी" – मुकेश ठाकुर
वरिष्ठ नाई समाज नेता मुकेश कुमार ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी ने गरीब और वंचित तबके के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेकर 4.4% आरक्षण की व्यवस्था की थी, जो सामाजिक समानता की दिशा में बड़ा कदम था।
इस अवसर पर दिनेश ठाकुर, उमेश ठाकुर, ललन ठाकुर, प्रवीण जी, शुभम जी और शाहिद जी समेत नाई समाज के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संतोष ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।