गढ़वा : जिला अंधापन नियंत्रण समिति और राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से बुधवार को चिरौंजिया मोड़ स्थित राधिका नेत्रालय में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित 67 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।
नेत्र चिकित्सक सुशील कुमार ने जानकारी दी कि मार्च से अब तक आयोजित शिविरों में 3111 मरीजों का मोतियाबिंद का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। यह शिविर विशेष रूप से उन गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण नेत्र समस्याओं का इलाज कराने में असमर्थ थे।
राधिका नेत्रालय में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मोतियाबिंद के मरीजों की निःशुल्क जांच की जाती है।
इस पहल से न केवल मरीजों को बेहतर दृष्टि मिल रही है, बल्कि उनके जीवन में नई रोशनी भी लौट रही है।