गढ़वा : स्थानीय जीएन कान्वेंट स्कूल में 23 जनवरी को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी नेता, और प्रेरक व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद एमपी केशरी एवं उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर और नेताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
निदेशक एमपी केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का क्रांतिकारी विचार और कठोर त्याग आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने 2021 से नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की।
इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, पेंटिंग, और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिरोमणि कुमारी, भास्कर तिवारी, अमित कुमार, आराध्या कुमारी, अनुष्का कुमारी, और कृतिका कुमारी का प्रदर्शन अति उत्कृष्ट रहा। इन प्रतिभाशाली छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक खुर्शीद आलम, वीरेंद्र शाह, कृष्ण कुमार, मुकेश भारती, सुनीता कुमारी, विकास कुमार, नीरज शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, ज्योति तिवारी, रागिनी कुमारी, ऋषभ, शिवानी कुमारी, पूजा प्रकाश, और संतोष प्रसाद सहित अन्य शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही।