भवनाथपुर : बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने मंगलवार को भवनाथपुर और बंसानी पंचायतों में चेकिंग अभियान चलाया। कनीय अभियंता सुधीर बाडो के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया, जिसमें 15 लोगों को अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
विद्युत विभाग ने इन पर कुल ₹4,81,718 का आर्थिक दंड लगाते हुए भवनाथपुर थाना में बिजली चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दंडित व्यक्तियों की सूची और जुर्माना राशि:
भवनाथपुर पंचायत: विवेक कुमार ₹29,127, मदन प्रसाद गुप्ता ₹29,127, करमू राम ₹29,127, आनंद पासवान ₹29,127, विद्यानंद प्रजापति ₹1,74,762
बंसानी पंचायत:
झगड़ाखाड़ निवासी: जयनाथ प्रसाद यादव ₹16,040, रामनाथ प्रसाद यादव ₹16,040, विश्वनाथ प्रसाद यादव ₹16,040, हिरदया प्रसाद यादव ₹16,040
जिरहुला निवासी: दिलीप यादव ₹16,040, उदय नाथ वैद ₹16,040
रेणु देवी ₹4,891, दसरथ यादव ₹55,188, उपेंद्र यादव ₹24,129, रविंद्र यादव ₹10,000
टीम और सहयोग:
इस अभियान में कनीय अभियंता सुधीर बाडो के साथ विद्युत विभाग के अमल राय, विद्युत कर्मी सुनील कुमार भारती, अशोक कुमार सहित अन्य कर्मी शामिल थे।
सख्त संदेश:
यह कार्रवाई विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी रोकने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से की गई है। अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे वैध तरीके से बिजली का उपयोग करें और चोरी जैसे गैरकानूनी कृत्यों से बचें।