पलामू :
रंका ने रमकंडा को हराकर जीता महिला फुटबॉल टूर्नामेंट
पांडू प्रखंड के मुसीखाप में आयोजित भृगुनाथ सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट Sesson-1 के तहत एक दिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में रंका ने रोमांचक मुकाबले में रमकंडा को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पूर्व जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रियंका सिंह और मुखिया रुखसाना बीबी ने खिलाड़ियों से परिचय साझा किया और खेल को सौहार्दपूर्ण तरीके से खेलने की अपील की।
खेल के दौरान दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रंका की टीम ने मैच में बढ़त बनाते हुए जीत अपने नाम की।
विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खेल समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, सचिव अवधेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, डॉ. मुस्लिम अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मैच रेफरी शहंशाह खान, लाइंसमैन जुनैद अंसारी और सिंकू मेहता ने आयोजन को सफल बनाया। उद्घोषक संदीप सिंह और नवल सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष खेल प्रेमियों ने हिस्सा लिया।