गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने मंगलवार को गढ़वा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दाखिल खारिज, अतिक्रमण, भूमि विवाद, भू अर्जन और नागरिक सेवाओं से जुड़े लंबित मामलों की विस्तार से समीक्षा की। एसडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि झारखंड राइट टू सर्विस एक्ट का पालन करते हुए सभी मामलों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित करें।
लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण पर जोर
समीक्षा में पाया गया कि दाखिल खारिज के 90 दिनों से अधिक का कोई मामला लंबित नहीं है। एसडीओ ने कहा कि बिना ठोस कारण किसी आवेदन को खारिज न करें। यदि किसी दस्तावेज की कमी हो, तो आवेदक को उसे सुधारने का मौका दें।
राजस्व कर्मियों को फील्ड में समय देने का निर्देश
एसडीओ ने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि मुख्यालय दिवस को छोड़कर सप्ताह के अन्य दिनों में क्षेत्र भ्रमण करें। भूमि विवाद, अतिक्रमण और भू अर्जन मामलों की जांच स्थल पर जाकर करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि फील्ड वर्क से न केवल लंबित विवाद कम होंगे, बल्कि अतिक्रमण पर भी नजर रखी जा सकेगी।
चिनिया रोड चौड़ीकरण की समीक्षा
चिनिया रोड चौड़ीकरण के तहत ध्वस्तीकरण में आने वाले भूखंडों की स्थिति का भी एसडीओ ने जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रथम चरण में गैर मजूरवा भूखंडों को खाली कराने की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र ध्वस्तीकरण करें।
एसडीओ ने आय, जाति, आवासीय और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जैसे नागरिक सेवाओं से जुड़े मामलों की समीक्षा की। लंबित मामलों की संख्या कम होने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र जारी करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर गढ़वा अंचल के सभी क्षेत्रीय और कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।