गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के परिहरा पंचायत के बिलगड़ में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया है।
बालू की जगह मिट्टी और घटिया सीमेंट का इस्तेमाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में बालू की जगह भिस (मिट्टी) और घटिया गुणवत्ता का सीमेंट इस्तेमाल किया जा रहा है। बालिगड़ निवासी फूलटून बैठा ने कहा कि यह सरकारी धन का दुरुपयोग है। वहीं, धीरज तिवारी ने भी निर्माण में इस्तेमाल हो रही सामग्री पर सवाल उठाते हुए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
ग्रामीणों का कड़ा विरोध, आंदोलन की चेतावनी
धीरज तिवारी, छोटू तिवारी, रितेश बैठा, दिलीप चौधरी, अंगद वर्मा और मंजिल राम सहित अन्य ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर कड़ी आपत्ति जताई।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी संवेदक को काली सूची में डालने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उनका कहना है कि गुणवत्ताहीन निर्माण से क्षेत्र का नुकसान होगा और इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है।