गढ़वा : रंका रोड स्थित साईं नेत्रालय एंड हॉस्पिटल में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन अभियान के तहत 70 मरीजों का सफल ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को दवाइयां और चश्मा भी निःशुल्क प्रदान किए गए।
अभियान के दौरान साईं नेत्रालय के निदेशक तौकीर अहमद ने कहा कि आंखें प्रकृति का बेशकीमती तोहफा हैं, जिनकी देखभाल हर व्यक्ति के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में रोजाना आंखों की जांच की जाती है और जरूरतमंद मरीजों को चिन्हित कर उनका निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।
इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अनुज तिवारी ने आंखों की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि यह शरीर का सबसे संवेदनशील और अनमोल अंग है।
कार्यक्रम में साईं नेत्रालय के अध्यक्ष मनोज सोनी, नेत्र सहायक शशिकांत, कल्पना, काजल और संरक्षक तनवीर अहमद सहित अस्पताल के अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।