गढ़वा : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जायंट्स ग्रुप गढ़वा ने मझियाओं मोड़ स्थित झंडा चौक के पास पत्तल बेचने वाले मजदूरों के बीच चूड़ा, गुड़ और लाई का वितरण किया। यह आयोजन जायंट्स ग्रुप गढ़वा के अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर समूह के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े जरूरतमंदों के साथ मिलकर पर्व मनाने का आनंद अनमोल होता है। इस आयोजन में फ़ेडरेशन के स्पेशल कमिटी के पूर्व सदस्य विजय केशरी, पूर्व अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता, रवीन्द्र केशरी, सुनील अग्रवाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवा और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित किया गया।