गढ़वा : सोमवार को कल्याणपुर पुल के पास नदी किनारे हो रहे संदिग्ध निर्माण कार्य पर एसडीओ संजय कुमार की नजर पड़ते ही उन्होंने काम रुकवा दिया। मौके पर अंचल अधिकारी और उनकी टीम को बुलाकर भूमि की प्रकृति की जांच के निर्देश दिए गए। एसडीओ ने अंचल अधिकारी को दो दिनों के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
अतिक्रमण प्रमाणित होने पर कार्रवाई के निर्देश
एसडीओ ने गढ़वा सीओ को निर्देश दिया कि यदि जांच में निर्माण कार्य को अतिक्रमण पाया जाता है तो इसे तुरंत ध्वस्त किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण को शुरुआती चरण में ही रोकना आवश्यक है, अन्यथा बाद में कार्रवाई करना कठिन हो जाता है।
अतिक्रमण
सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण रोकने के सख्त निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों और नगर निकायों को नदी, तालाब आदि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर हो रहे निर्माण कार्य पर विशेष नजर रखें और अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करें।
अतिक्रमण
राजस्व कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी
एसडीओ ने राजस्व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने हल्का क्षेत्र में नियमित भ्रमण करें और संदिग्ध निर्माण की सूचना समय पर दें।
एसडीओ के इस सख्त रुख ने अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए अपनी मंशा साफ कर दी है।