गढ़वा : 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में शांति निवास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएनटी संत मैरी को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर दसवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएनटी संत मैरी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए। टीम के लिए श्वेता ने 11 और सौम्या ने 6 रन का योगदान दिया। शांति निवास की ओर से रिमझिम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि शीतल और चांदनी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शांति निवास की टीम ने श्रुति के 13 और अंजनी के 6 रनों के दम पर तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच से पहले आरपी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. पतंजलि केशरी और प्रतियोगिता के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डॉ. केशरी ने अपने संबोधन में जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जिले की प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने लड़कियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "गढ़वा में लड़कियों को चौके-छक्के लगाते देखना बेहद प्रेरणादायक है। प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, इसे तराशने की आवश्यकता है।"
इस मौके पर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।