भवनाथपुर : आनंद मार्ग प्रचारक संघ बनसानी के बैनर तले प्रभात गुरुकुल एकेडमी के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड कीर्तन "बाबा नाम केवलम" और नामकरण व अन्नप्राशन संस्कार आनंदमार्ग चर्याचय के अनुसार संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य अवनिंद्रानंद अवधूत ने कहा कि "बाबा नाम केवलम" कीर्तन मनुष्य के शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक है। उन्होंने सभी को नियमित कीर्तन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान राकेश कुमार और बिंदुमती के पुत्र का नाम केशव देव तथा अमरनाथ कुमार और नेहा की पुत्री का नाम ऋषिका रखा गया।
कार्यक्रम का समापन भूक्ति प्रधान दिनेश प्रसाद, भास्कर कुमार, और गिरिजा नंदन दादा के संबोधन के साथ हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. राजमोहन, डॉ. लालमोहन, इंजीनियर रोहित कुमार, रंजीत कुमार, रामा मेहता, धर्मेंद्र कुमार देव, गौतम कुमार, सिद्धू जी, कुमारी गार्गी, दुर्गा, चिंता देवी, पन्ना देवी, प्रयाग जी, रणधीर कुमार, सत्य प्रकाश यादव, और जमुना यादव सहित कई आनंदमार्गियों ने सहयोग दिया।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रभात गुरुकुल एकेडमी के निदेशक आलोक कुमार ने किया।