भवनाथपुर : टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रपुरा मध्य विद्यालय के शिक्षक मनोज गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मनोज गुप्ता ने इस मौके पर बच्चों को प्रेरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिक्षा और उनके दृष्टिकोण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा, आत्मनिर्भरता और देशप्रेम का महत्व समझाया। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें अपने कर्तव्यों और क्षमताओं पर विश्वास रखने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ध्रुव नारायण दुबे, दिवाकर चौधरी, आलोक चौबे, जसवंत चौबे, सत्येंद्र वैद्य, मिथिलेश मिश्रा, सुदर्शन सिंह, प्रिंस कुमार, अंकित कुमार, तेजस्वी कुमार, अमन कुमार और ऋषि कुमार सहित कई लोग शामिल थे।