गढ़वा : गढ़वा जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के तत्वाधान में आयोजित 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा और ज्ञान निकेतन बेलचंपा ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहले मुकाबले में, ज्ञान भारती बेलचंपा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 67 रन बनाए। टीम की ओर से अतिका ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। आरके पब्लिक स्कूल की गेंदबाजी में हेमलता ने दो और अंशु ने एक विकेट हासिल किया।
जवाबी पारी में आरके पब्लिक स्कूल ने हेमलता (11 रन) और स्वाति (16 रन) के सहयोग से दो गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर जीत दर्ज की।
विजेता टीमें
दूसरे मुकाबले में, ज्ञान निकेतन बेलचंपा की टीम ने सुहानी के शानदार 71 रन और अनुष्का के 13 रन की मदद से चार विकेट पर 128 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
आरके पब्लिक स्कूल की हेमलता और ज्ञान निकेतन की सुहानी को परमेश्वरी मेडिकल मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी राकेश पाल और गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव संजय सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर राकेश पाल ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए और हार-जीत को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखना चाहिए। वहीं, संजय सिंह ने खिलाड़ियों को नियमों का पालन कर बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में सचिव आनंद सिन्हा, सह सचिव प्रिंस सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे, आशुतोष रंजन, मनीष उपाध्याय, बंटी दीपक, प्रिंस दुबे, हेमंत राज, निस्बत खान, सुरेंद्र जी, और नमन आकाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।