भवनाथपुर :
पूर्व प्रधानाचार्य अंकित त्रिवेदी की पुनः नियुक्ति की अपील
भवनाथपुर: प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर नवपदस्थापित प्रधानाचार्य दिलीप उपाध्याय को हटाने की मांग की है। छात्रों ने पूर्व प्रधानाचार्य अंकित त्रिवेदी को पुनः नियुक्त करने की अपील की है।
आवेदन में छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य दिलीप उपाध्याय का व्यवहार असभ्य है। वे छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं, जिससे अध्ययन का माहौल प्रभावित हो रहा है। छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि नए प्रधानाचार्य के कार्यकाल से विद्यालय में शैक्षणिक अनुशासन बाधित हो गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी से दिए गए आवेदन पर अंकित कुमार ठाकुर, आनंद सोनी, निरंजन, नीलेश सिंह, साजन कुमार, राकेश गुप्ता सहित अन्य छात्रों के हस्ताक्षर हैं।
छात्रों ने जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर पुराने प्रधानाचार्य अंकित त्रिवेदी को बहाल करने की अपील की है ताकि विद्यालय में पुनः सकारात्मक माहौल स्थापित हो सके।