गढ़वा :
शिक्षक प्रशिक्षण शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन तय करने में मील का पत्थर है: निदेशक
स्थानीय जीएन कॉन्वेंट (10+2) स्कूल के सभागार में सीबीएसई गाइडलाइन्स के अनुसार इनहाउस टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का पाँचवां चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन केशरी और उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर किया।
शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से लैस करने पर जोर
निदेशक मदन केशरी ने अपने संबोधन में शिक्षक प्रशिक्षण को शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों और रणनीतियों से सुसज्जित करता है।
रिसोर्स पर्सन्स का प्रभावी मार्गदर्शन
रिसोर्स पर्सन्स नीरा शर्मा और खुर्शीद आलम ने "हैप्पी टीचर क्रिएट्स, हैप्पी क्लासरूम" विषय पर अपने विचार साझा किए। उनकी प्रस्तुतियां गहन, तार्किक और प्रेरणादायक रहीं, जिसे सभी ने सराहा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सीमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
सराहनीय उपस्थिति और योगदान
प्रशिक्षण कार्यशाला में शिक्षक संतोष प्रसाद, वीरेन्द्र साहू, कृष्णा कुमार, विकास कुमार, मुकेश भारती, सुनिता कुमारी, नीलम कुमारी, रागिनी कुमारी और प्रिंस यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम ने शिक्षकों को नई प्रेरणा और शिक्षण में नवाचार की दिशा में कदम बढ़ाने का संदेश दिया।