पलामू : पलामू पुलिस और एटीसी की संयुक्त कार्रवाई में चांदो क्रेशर फायरिंग मामले का खुलासा करते हुए सुजीत सिन्हा के गिरोह के 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, तीन मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए हैं। सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता में जानकारी दी कि 29 नवंबर को चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में स्थित एक क्रेशर पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी। घटना के बाद एटीसी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन छापेमारी अभियान चलाया और 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों में अशफाक खान, कुश यादव, गुलशन कुमार, आसिफ अहमद, फरहान और जेजेएमपी नक्सली दीपक भुइयां शामिल हैं।
सभी अपराधियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले अपराधी सुधीर छीना गिरोह के नाम से व्यवसायियों और क्रेशर मालिकों से लेवी मांगने की धमकी दी जा रही थी। पुलिस को इस मामले में भी सफलता मिली थी और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।