गढ़वा : 23वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 दिसंबर से शुरू होगा। इसको लेकर रविवार को आरकेवीएस सोनपुरवा में संघ के संरक्षक अलखनाथ पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तय किया गया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी। जूनियर वर्ग में आठवीं तक के छात्र, सीनियर वर्ग में दसवीं तक के छात्र और बालिका वर्ग में दसवीं तक की छात्राएँ हिस्सा लेंगी।
प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रवेश शुल्क ₹3500 रखा गया है। टीमों को अपने 15 खिलाड़ियों की सूची के साथ दो पासपोर्ट आकार के फोटो, आधार कार्ड, विद्यालय का बोनाफाइड प्रमाण पत्र और यूडायशस कोड की छायाप्रति जमा करनी होगी।
दस्तावेज़ संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश दुबे, सह सचिव प्रिंस सोनी या ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में जमा किए जा सकते हैं। प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे से उनके मोबाइल नंबर 9304168422 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रतियोगिता के सुचारु संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। पर्यवेक्षक कमेटी के प्रमुख नंदकुमार गुप्ता को बनाया गया है, जबकि इसके सदस्य अशोक कुमार दुबे और मुजीबउद्दीन खान होंगे। बैठक में संघ के अध्यक्ष मदन केशरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के खिलाड़ियों ने प्रमंडल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता गढ़वा में बालिका क्रिकेट को बढ़ावा देने का एकमात्र बड़ा मंच है।
संरक्षक अलखनाथ पांडेय ने बताया कि वर्ष 2000 में शुरू हुई यह प्रतियोगिता अब राज्य की सबसे बड़ी अंतर स्कूल प्रतियोगिता बन गई है। बैठक में उपाध्यक्ष सिस्टर रोशना, सुशील केशरी, चंद्र भूषण सिन्हा, मुजीबउद्दीन खान, अनिल विश्वकर्मा और अशोक विश्वकर्मा ने भी भाग लिया।