गढ़वा : गढ़वा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों 80-गढ़वा और 81-भवनाथपुर में मतदान कर्मियों ने सभी बूथों पर पहुंचकर मॉक पोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पोलिंग एजेंटों के समक्ष शुरू कर दी है। सभी मतदान केंद्रों पर उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए गए हैं, जिनसे वेबकास्टिंग के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, और जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर निगरानी की जा रही है।
प्रातः 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगने लगी हैं। समाहरणालय में बनाए गए वेबकास्टिंग रूम से मतदान प्रक्रिया की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने वेबकास्टिंग रूम से सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों का जायजा लिया और शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।