गढ़वा : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार राजकीय कृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय, गढ़वा के 15 कमरों में रविवार को सभी पीठासीन पदाधिकारियों और मतदान अधिकारियों का पाटी मिलान प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 600 मतदान कर्मियों ने हिस्सा लिया, जहां उन्हें चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं।
प्रशिक्षण सत्र में उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग गढ़वा, पशुपतिनाथ मिश्रा ने सभी कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को पूरी तत्परता से प्रशिक्षण लेने और जीरो एरर के साथ मतदान संपन्न कराने की हिदायत दी।
मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मतदान अधिकारियों को चुनाव के दिन होने वाली संभावित समस्याओं के साथ-साथ चुनाव पूर्व, चुनाव के दिन और चुनाव के बाद की जाने वाली प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान कंपार्टमेंट तैयार करना, बैलेट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) और VVPAT को जोड़ना, मॉक पोल की प्रक्रिया, विभिन्न प्रपत्रों की पूर्ति, मतदान की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में समझाया गया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी विभिन्न ऐप्स जैसे मतदाता सेवा पोर्टल, मतदाता हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप, और सी.विजिल ऐप को भी सभी मतदान कर्मियों से अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने को कहा गया। इसके अतिरिक्त, चुनाव प्रक्रिया में की जाने वाली आम गलतियाँ, EVM में आने वाले संभावित एरर, वेब कास्टिंग, पोलिंग बूथ का लेआउट आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र नाथ उपाध्याय, रवि रंजन सिंह, आशुतोष चौबे, शांतनु चौबे, प्रभाशंकर, राजेश कुमार चौबे, नंदू चौबे, जगन्नाथ राम, नितिन कुमार तिवारी, अमित शुक्ला, विकास तिवारी, बलदेव कुमार मिश्रा, सीडी सिंह, प्रेम तिवारी, सतीश चौबे, विवेकानंद पांडे, सुनील कुमार विश्वकर्मा, हरिनंदन त्रिपाठी, सूर्यकांत शर्मा सहित सभी मास्टर प्रशिक्षक उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया में अत्यधिक सतर्कता बरतने और मतदाताओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।