गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को पुराना समाहरणालय के निकट जिला परिषद सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए होम वोटिंग के पदाधिकारियों और कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने होम वोटिंग अधिकारियों और कर्मियों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू चुनाव कराने में मतदान कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर प्रशिक्षक देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने मतदान प्रक्रिया से जुड़ी संभावित समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी।
साथ ही, 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और 40% से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट की प्रक्रिया को समझाया गया, जिससे उनका वोट निरस्त न हो।
प्रशिक्षण सत्र में पोस्टल बैलट के लिए निर्धारित प्रक्रिया, गोपनीयता बनाए रखने के दिशा-निर्देश, और सामग्री उठाने से लेकर जमा करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर पोस्टल बैलट सेल के प्रभारी मार्कंडेय तिवारी, मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र नाथ उपाध्याय, सुनील कुमार विश्वकर्मा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।