गढ़वा : प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, दीप सज्जा, रुप सज्जा, नृत्य, गायन और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। स्कूल के बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनायी गयी।
मौके पर निदेशक श्री पांडेय ने कहा कि जीवन में हमेशा सत्य की राह पर ही चलना श्रेष्ठ होता है। यही रास्ता हमारे जीवन में प्रकाश भरता है तथा सदैव नई रोशनी व नई ऊर्जा प्रदान करता है। इस प्रकार के पर्वों को मनाने से हमारी भावी पीढ़ी को संस्कारों व संस्कृति की सीख मिलती है।
दीपावली अंधकार पर प्रकाश और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्कूल के प्राचार्य संतोष पाण्डेय ने सभी लोगों को दीपावली की शुभकामना देते हुए बच्चों को बम पटाखे का प्रयोग कम से कम एवं सावधानी से करने का संदेश दिया। जूनियर विंग्स के बच्चों का रुप सज्जा एवं नृत्य ने लोगों को मोहित किया और पटाखों से होने वाले प्रदूषण और आगजनी पर लघु नाटक प्रस्तुत किया। वहीं रंगोली और पोस्टर के द्वारा सीनियर विंग्स के बच्चों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामना दी और विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रेरक और आकर्षक रंगोली भी बनाये।
भगवान राम, लक्ष्मण, मां सीता, गणेश, माता लक्ष्मी, स्वास्तिक, मयूर आदि को आधार बनाकर आकर्षक रंगोली बनाकर बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
बच्चों द्वारा बनाये गये पोस्टर और रंगोली का निरीक्षण स्कूल के प्रशासनिक इंचार्ज प्रमोद कुमार झा, बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ चन्द्रदीप पाण्डेय, अनुप कुमार पाण्डेय व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी किया। मौके पर अनिता सिन्हा, गीता पाण्डेय, नंदलाल गुप्ता, अभिलाषा तिवारी, जागृति चौबे, पूनम राय, श्वेता पाण्डेय, रश्मि शुक्ला, रंजीत गुप्ता, नितेश पाण्डेय, विकास पाण्डेय आदि उपस्थित थे।