भंडरिया : प्रखंड के करचाली पंचायत में अबुआ आवास निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। पंचायत के मुखिया मोनिका खलखो ने नियमावली को दरकिनार कर अपने चहेते लोगों को यह आवास आवंटित कर दिया है। ग्रामीणों ने मुखिया के इस कार्य प्रणाली के विरुद्ध लिखित शिकायत भंडरिया बीडीओ से की है। साथ ही पंचायत में हो रहे आवास निर्माण सहित अन्य कार्यों की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है।
करचाली गांव के ग्रामीणों ने कहा कि अबुआ आवास के चयन के लिए पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। ग्राम सभा में जिन लोगों को अबुआ आवास चयन हुआ, उन सभी लाभुक का नाम मुखिया द्वारा काट दिया गया। मुखिया के इस मनमानी से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया को जब अपने चहेते लोगों को ही अबुआ आवास देना था तो ग्राम सभा कराने की क्या जरूरत थी।
ग्रामीणों ने बीडीओ के नाम प्रखंड कार्यालय के सहायक को आवेदन पत्र सौंपा है। दिए आवेदन पत्र में मुखिया की कार्यकाल में की गई अबुआ आवास, मनरेगा एवं 15वीं वित्त सहित अन्य योजनाओं की जांच कर कार्यवाई मांग की है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि 15वें वित्त की कई योजना ऐसी हैं जो सिर्फ कागज पर बनाकर राशि की निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि मनरेगा योजना में पुराने तालाब को ही नया डोभा दिखा कर राशि की निकासी कर लिया गया है।