मझिआंव : झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के मझिआंव प्रखंड अध्यक्ष सैयद अंसारी ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर अपने पार्टी तथा पार्टी से मिले सभी पदों से इस्तीफा देने की जानकारी दी। सैयद ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से उन्होंने अपने पार्टी में निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करता रहा। लेकिन पार्टी से उचित सम्मान नहीं मिलने से दुखी हूं, जिसके कारण मैं पार्टी से इस्तीफा देते हुए पार्टी के जिला सचिव को इसकी लिखित सूचना दे दिया हूं।
सैयद ने बताया कि बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के रूप में राजद को टिकट मिला। इसके बाद कांग्रेस द्वारा भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मैं पूरी तरह से कंफ्यूज हो गया हूं।
गठबंधन टूटने से व्यक्तिगत रूप से दुःखी भी हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद भी उनका हेमंत सोरेन से पूरा लगाव है और कभी भी झामुमो का अहित नहीं चाहूंगा। साथ उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अभी मैं किसी पार्टी और किसी विधायक प्रत्याशी के समर्थन में नहीं हूं। मैं सही विद्यायक प्रत्याशी उम्मीदवार को चयन कर आगे का निर्णय लूंगा।