गढ़वा : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गढ़वा जिला अंतर्गत गढ़वा विधानसभा क्षेत्र (80) और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र (81) में उपयोग के लिए आज दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को बटन यूनिट (बीयू) का प्रथम पूरक रैंडमाइजेशन कार्य समाहरणालय भवन स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) कार्यालय में संपन्न किया गया।
इस रैंडमाइजेशन के समय जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राधे गोविंद ठाकुर समेत अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा, सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्य भी इस प्रक्रिया में शामिल हुए।
इस प्रकार के रैंडमाइजेशन का आयोजन चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए किया जाता है, ताकि सभी दलों का विश्वास सुनिश्चित किया जा सके।