गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने विधानसभा चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए अपने कार्य से अनुपस्थित पाए गए 6 कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है और अगले आदेश तक उनके वेतन और मानदेय को स्थगित कर दिया है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि चुनावी दायित्वों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, 29 अक्टूबर 2024 को प्रातः 6:00 से 7:45 बजे तक अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों पर वेबकास्टिंग और दूरभाष के माध्यम से निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में पाया गया कि विभिन्न चेकपोस्टों पर तैनात 6 कर्मी, जिनमें भंडरिया, रंका, नगर ऊंटारी, भवनाथपुर, कांडी, और केतार प्रखंडों के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता शामिल हैं, अपने निर्वाचन कार्य से अनुपस्थित थे।
यह लापरवाही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और गंभीर अनुशासनहीनता का संकेत है।
उपायुक्त ने भंडरिया के धर्मेंद्र कुमार यादव, रंका के जितेंद्र कुमार, नगर ऊंटारी के जितेंद्र कुमार, भवनाथपुर के चंदन कुमार, कांडी के यशवंत कुमार, और केतार के अमरेंद्र कुमार सिंह से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने चेतावनी दी है कि संतोषजनक उत्तर न मिलने पर इन कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी चुनाव कार्य में लगे कर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ईमानदारी और समयबद्धता से अपने कार्यों का निर्वहन करें ताकि विधानसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।