गढ़वा : ऑल इंडिया गोजु रियु कराटे फेडरेशन द्वारा 26 और 27 अक्टूबर को निर्मला कॉलेज, रांची में ईस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गढ़वा की कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 मेडल अपने नाम किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट श्रीमती सरोजिनी लकड़ा थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मला कॉलेज की प्रिंसिपल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप में 16 वर्ष आयु वर्ग में अमृता कुमारी ने गोल्ड, रानी कुमारी ने सिल्वर, और ममता कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, 15 वर्ष आयु वर्ग में संस्कृति भारती को ब्रॉन्ज, 13 वर्ष में अंकिता कुमारी को ब्रॉन्ज, और 12 वर्ष में रिंकू कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
इन विजेताओं को विद्यालय की वार्डेन अनुपमा तिर्की, शिक्षिका पुष्पा कुमारी और अन्य कर्मियों ने विद्यालय में सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का आयोजन संस्था के अध्यक्ष एल. नागेश्वर राव की देखरेख में संपन्न हुआ। साथ ही, गढ़वा जिला गोजु रियु कराटे संघ के सचिव एवं मुख्य कराटे प्रशिक्षक संजय गुप्ता को बेस्ट रेफरी का अवार्ड भी दिया गया।