गढ़वा : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल और निष्पक्ष संचालन को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गढ़वा के निर्देशानुसार जिला परिषद सभागार में सभी फैसिलिटेशन सेंटर के पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण पुराना समाहरणालय, गढ़वा के निकट संपन्न हुआ, जिसमें चुनाव कार्यों को सही तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
मास्टर प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने सभी फैसिलिटेशन सेंटर के कर्मियों को उनके कार्यों और दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, भयमुक्त, और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में मतदान कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी कर्मियों को "जीरो एरर" पर चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
मास्टर प्रशिक्षक देवेंद्र नाथ उपाध्याय ने मतदान प्रक्रिया में आने वाली संभावित चुनौतियों, चुनाव से पहले, चुनाव के दिन, और चुनाव के बाद के कार्यों के बारे में जानकारी दी। चुनाव कर्मियों को सामग्री उठाने से लेकर जमा करने तक की संपूर्ण प्रक्रिया भी विस्तार से बताई गई।
इस बार चुनाव में पोस्टल बैलट की सुविधा को लेकर विधानसभा वाइज फैसिलिटेशन सेंटर और डाक मतदान केंद्र (PVC) भी बनाए गए हैं ताकि माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर पदाधिकारी, वीडियोग्राफर, वेबकास्टिंग कर्मी, पुलिस कर्मी, और अन्य आवश्यक सेवा में लगे कर्मी आसानी से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
प्रशिक्षण सत्र में पोस्टल बैलट सेल के प्रभारी मार्कंडेय तिवारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र नाथ उपाध्याय, राजेश कुमार चौबे और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।