गढ़वा : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गढ़वा, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में कैम्पस एम्बेसडर एवं कॉलेजों के नए मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस गोष्ठी में ईवीएम, वीवीपीएटी, नैतिक मतदान तथा निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी दी गई। इसके तहत वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप, सक्षम ऐप, डायल 1950 आदि के बारे में नए मतदाताओं को विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा, नाम दर्ज कराने, नाम हटाने, सुधार करने एवं मतदाता पहचान पत्र स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न फॉर्म की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम में 11 कॉलेजों के 21 कैम्पस एम्बेसडर तथा अन्य कॉलेजों और संस्थानों के पहले बार मतदान करने वाले मतदाता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जमुआर ने सभी कैम्पस एम्बेसडर और युवा मतदाताओं का स्वागत किया और उनसे मतदान दिवस पर निडर होकर मतदान करने के लिए अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान लगभग 40 से 41 हजार नए युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत अधिक होता है, वहां के लोगों को जागरूक मतदाता माना जाता है, और उन्होंने युवाओं से अपने मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया।
साथ ही, निर्वाचन आयोग के विभिन्न महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी साझा कर इसे आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की।
स्वीप के नोडल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने नैतिक मतदान एवं मतदाता जागरूकता विषय पर कैम्पस एम्बेसडर और नए मतदाताओं से विशेष संवाद किया और मतदान की अनिवार्यता पर परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। कार्यक्रम में ईवीएम और वीवीपीएटी के बारे में जानकारी दी गई। सभी नए मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन और भय के नैतिक रूप से मतदान करने का आग्रह किया गया, जिससे वे अपने देश के प्रति जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभा सकें।
इसके अतिरिक्त, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अनुप्रयोगों की जानकारी, जैसे सी-विजिल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप और सक्षम ऐप, के बारे में बताया गया, जिससे मतदान प्रक्रिया और अधिक सुलभ और पारदर्शी बन सके।
निर्वाचन प्रक्रिया में सहायक विभिन्न फॉर्म, जैसे फॉर्म 6, 7, और 8 के तहत नाम जोड़ने, नाम हटाने, स्थानांतरित करने और सुधार करने की प्रक्रिया भी समझाई गई। सभी उपस्थित मतदाताओं ने शपथ-पत्र के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में नैतिक रूप से मतदान करने और जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प लिया।
गोष्ठी में एस.एस.जे.एस.एन. कॉलेज, गढ़वा, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज, गोपीनाथ सिंह बी.एड. कॉलेज, लातदाग, मेराल, एस.पी.डी. कॉलेज, गढ़वा, वनांचल डेंटल कॉलेज, गढ़वा, तेतरी चंद्रवंशी कॉलेज, गढ़वा, एस.पी.डी. इंटर कॉलेज, नगर ऊंटारी, माँ नगिना शाही महिला इंटर कॉलेज, नगर ऊंटारी, टी.डी.एम. इंटर कॉलेज, नगर ऊंटारी, हाजी नईमुल हक डिग्री कॉलेज, धुरकी, बी.एस.एम. कॉलेज, भवनाथपुर आदि के कैम्पस एम्बेसडर समेत अन्य कॉलेजों और संस्थानों के नए मतदाता उपस्थित थे।