गढ़वा : 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों को सलाह दी है कि वे चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में नहीं करें।
उन्होंने कहा कि पार्टियों और उम्मीदवारों द्वारा चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे नहीं बंटवाने, नारेबाजी नहीं करवाने आदि को लेकर चुनाव आयोग के पहले से ही स्पष्ट निषेधात्मक निर्देश हैं।
यदि किसी पार्टी या उनके उम्मीदवार के द्वारा अपने चुनावी प्रचार-प्रसार के क्रम में बच्चों का उपयोग किया जाता है तो यह चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक नेता या उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान बच्चों को गोद में लेने और गाड़ियों में बैठाकर घुमाने लग जाते हैं ऐसे कार्यों से भी बचना होगा।
किसी चुनावी सभा या रैली में बच्चों से कविता-गीत पढ़वाने और भाषण पर भी पाबंदी है। कुल मिलाकर राजनीतिक दल या उम्मीदवार किसी भी तरीके से चुनावी अभियान की झलक/शोभा बनाने के लिए बच्चों का उपयोग नहीं करेंगे।