मझिआंव : मुख्य शहर के बस स्टैंड के समीप ओबीसी एकता अधिकार मंच का चुनावी कार्यालय खोला गया। ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी बाबू का भीषण सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में वयोवृद्ध अखिलेश पाल, मंच के केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा एवं अमर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
मौके पर ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय सचिव आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद का भीषण सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण उनके अनुपस्थिति में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उन्होंने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के तमाम आम आवाम लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि ओबीसी एकता अधिकार मंच की लड़ाई हम सब की लड़ाई है।
हम सब को मिल एक सूत्र में बंधकर मंच को अधिकार दिलाने का समय आ गया है। आगामी 13 दिसंबर को होने वाले विधानसभा की चुनाव में अधिक से अधिक मत देकर ब्रह्मदेव प्रसाद के हाथों को मजबूत करना है। अमर प्रसाद ने कहा कि ब्रह्मदेव प्रसाद की भीषण सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण उनकी पत्नी रजनी देवी पूरे विधानसभा क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण कर ओबीसी एकता अधिकार मंच को अपना बहुमूल्य मत देने की अपील कर रही है।
मौके पर अमर प्रसाद, आनंद विश्वकर्मा, अखिलेश पाल, विजय कमलापुरी, मानिकचंद प्रसाद, आदर्श कुमार, मनीष कुमार, सुदेश्वर शर्मा एवं सोनू जयसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।