कांडी : बीडीओ राकेश सहाय ने सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर प्रखण्ड के दर्जनों बूथों का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने बताया कि हरिहरपुर पंचायत के विभिन्न बूथों का आज सत्यापन किया जा रहा है। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक बूथों पर आवश्यक सभी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, स्नानघर, मतदान केंद्र का रंग रोगन, बिजली का प्लग प्वाइंट सहित अन्य आवश्यक कई विन्दुओं पर गहनता से जांच किया गया।
उन्होंने बताया कि बूथों पर कोई कमी को लेकर सम्बंधित बूथ के व्यवस्थापक हेडमास्टर, मुखिया और बीएलओ को कमी को दो दिनों के अंदर पूरा कर लेने का निर्देश दिये गए। मौके पर राजस्व कर्मचारी सह सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार यादव भी उपस्थित थे।