भवनाथपुर : भवनाथपुर प्रखंड के कैलान पंचायत में अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों के आवास निर्माण में गुणवत्ता के साथ गंभीर खिलवाड़ किया जा रहा है। लाभुक स्थानीय पत्थर और बालू के कारोबारियों से मिट्टीयुक्त बालू और जंगलों से अवैध रूप से तोड़े गए पत्थरों का प्रयोग कर रहे हैं। इससे आवास निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गया है।
जानकारी के अनुसार कैलान पंचायत में अबुआ आवास के तहत 34 आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है, जिनमें से कई आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण में आस-पास के नदी-नालों से निकाली गई घटिया मिट्टीयुक्त बालू और सुरक्षित वन क्षेत्र के पत्थरों का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। कई लाभुक अपने पुराने बिरसा आवास को तोड़कर उसकी ईंटें भी निकाल रहे हैं।
इस तरह के अवैध उत्खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकारी राजस्व की भी हानि हो रही है।
उत्तरी वन क्षेत्र के रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी, हालांकि कुछ मामलों में कार्रवाई हो चुकी है। मामले की जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।