गढ़वा : जिले में रविवार और सोमवार को हुई विभिन्न घटनाओं में सड़क दुर्घटना और सर्पदंश से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पहली घटना नगर ऊंटरी मार्ग की है, जहां रविवार शाम एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में केतार थाना क्षेत्र के बालीगर दसीपुर गांव निवासी दो सगे भाई, अभिनाश कुमार विश्वकर्मा और विकास कुमार विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार, दोनों भाई किसी काम से गढ़वा आए हुए थे और घर लौटते वक्त रमन थाना क्षेत्र के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन लोग वीडियो बनाने में लगे रहे। इसी दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी घटना तोरेलवा गांव की है, जहां जसमुदिन अंसारी का 15 वर्षीय पुत्र मेराज अंसारी सर्पदंश का शिकार हो गया। बताया गया कि मेराज घर के बाहर काम कर रहा था, तभी उसे सांप ने काट लिया। उसे फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।
तीसरी घटना मेराल थाना क्षेत्र के वाना गांव की है। गिरजा सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी, जो दसवीं कक्षा की छात्रा है, स्कूल के लंच ब्रेक के दौरान सड़क के किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए। घटना के बाद लोगों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया।
सभी घटनाओं के बाद गढ़वा सदर अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है, और संबंधित थानों को सूचित कर दिया गया है।