गढ़वा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु सोमवार को राजकीयकृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा में माइक्रो ऑब्जर्वर, होम वोटिंग और फैसिलिटेशन सेंटर के कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में 124 माइक्रो ऑब्जर्वर, 60 होम वोटिंग कर्मी और 40 फैसिलिटेशन सेंटर कर्मियों ने भाग लिया।
मास्टर प्रशिक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वर के 18-बिंदु प्रतिवेदन को भरने की विधि, चुनाव प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट कनेक्शन, मॉक पोल की प्रक्रिया, और मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। सभी कर्मियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए विभिन्न ऐप्स—जैसे मतदाता सेवा पोर्टल, सक्षम ऐप और सी-विजिल—का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया।
होम वोटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम ने खुद दिया। इस प्रशिक्षण में मास्टर प्रशिक्षकों की टीम ने हिस्सा लिया, जिसमें धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र नाथ उपाध्याय, रवि रंजन सिंह सहित कई वरिष्ठ प्रशिक्षक शामिल थे।