गढ़वा :विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में, 28 अक्टूबर, सोमवार को गढ़वा जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के माध्यम से "मम्मी पापा वोट दो" अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत सुबह 11 से 12 बजे के बीच स्कूली बच्चे अपने माता-पिता को पत्र लिखकर भावुक अपील करेंगे कि वे मतदान के अपने अधिकार का उपयोग अवश्य करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के अनुरोध पर यह अभियान पूरे राज्य में संचालित किया जा रहा है। गढ़वा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बच्चों की इस अपील से अभिभावकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे मतदान में वृद्धि होने की संभावना है।
इस प्रयास से बच्चों में भी लोकतांत्रिक मूल्यों का विकास होगा, क्योंकि आज के बच्चे कल के मतदाता बनेंगे।
सोशल मीडिया पर शाम को चलेगा #MummyPapaVoteDo अभियान :
संजय कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 7 बजे के बीच सोशल मीडिया पर #MummyPapaVoteDo अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों के अभिभावक और आम लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर बच्चों द्वारा लिखे गए पत्रों या संबंधित अपील सामग्री को #MummyPapaVoteDo के साथ पोस्ट करेंगे और इसे भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया हैंडल्स को टैग करेंगे। इसके साथ ही, गढ़वा के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील की गई है, ताकि संदेश व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंच सके।