गढ़वा : जिला मुख्यालय के चिनियां रोड स्थित होटल पद्मावती के समीप क्लिनिक ऑन स्क्रीन में 24 घंटे उपलब्ध 96-स्लाइस सीटी स्कैन की सुविधा का उद्घाटन रविवार को भव्य आयोजन के साथ किया गया। सेवानिवृत शिक्षक डीपी सिंह, परमेश्वरी मेडिकल सेंटर के संस्थापक सह पूर्व सिविल सर्जन डॉ. जेपी सिंह और प्रभात मेडिकल सेंटर के संस्थापक अध्यक्ष प्रभात कुमार ने अन्य अतिथियों के साथ फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर सीटी स्कैन केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज प्रभात, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. कुमार निशांत सिंह, और सीटी स्कैन के निदेशक तथा एनआरआई प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता बाबू शक्ति सिंह सहित कई प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. टी पीयूष, डॉ. अमित कुमार, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. असजद अंसारी, डॉ. मुनाजिर हसन, डॉ. शमशेर सिंह, डॉ. विजय भारती, और डॉ. अनिल साव सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
गढ़वा में सीटी स्कैन की सुविधा: मरीजों को मिलेगा समय पर इलाज
समारोह के दौरान अतिथियों ने बताया कि गढ़वा में सीटी स्कैन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधा की अनुपलब्धता से मरीजों को अब तक रांची, बनारस या अन्य शहरों में जाकर जांच करवानी पड़ती थी, जिससे न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता था, बल्कि समय की बर्बादी और मानसिक तनाव भी होता था। क्लिनिक ऑन स्क्रीन में इस सुविधा के शुरू होने से मरीजों को त्वरित जांच की सुविधा स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेगी, जिससे जीवन बचाने में मदद मिलेगी।
स्थापना का उद्देश्य और भविष्य की योजनाएं :
क्लिनिक ऑन स्क्रीन के संस्थापक, एनआरआई शक्ति कुमार सिंह ने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य गढ़वा जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देना है। अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं गढ़वा में ही उपलब्ध होंगी और उन्हें अन्य शहरों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। भविष्य में और भी उन्नत तकनीक और सेवाएं जोड़ने की योजना है ताकि चिकित्सा सेवाएं निरंतर बेहतर हो सकें और स्थानीय रोजगार में वृद्धि हो।
मरीजों और चिकित्सकों को मिलेगी राहत :
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सकों और उपस्थित अतिथियों ने कहा कि यह सुविधा न केवल मरीजों के लिए बल्कि चिकित्सकों के लिए भी लाभकारी होगी। अब वे मरीजों का तत्काल इलाज कर पाएंगे, जो पहले सीटी स्कैन के अभाव में अन्य शहरों को रेफर कर दिए जाते थे।
विशेषज्ञों ने कहा कि आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित सीटी स्कैन रिपोर्ट मिलने से गंभीर स्थिति में तत्काल उपचार संभव होगा और जानें बचाई जा सकेंगी।