गढ़वा : रविवार को जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में मतदाता जागरूकता हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड कर्मियों के साथ-साथ विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने मतदान थीम पर आकर्षक मेहंदी डिजाइनों का प्रदर्शन किया। इन डिजाइनों में मतदाताओं को जागरूक करने वाले स्लोगन और आगामी मतदान तिथि भी अंकित की गई।
स्वीप कैलेंडर के अंतर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह गतिविधि आयोजित की गई। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को 13 नवंबर 2024 को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। अभियान के तहत मतदान के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि मतदान हमारा अधिकार है और राष्ट्रहित में मतदान करना हमारा परम कर्तव्य है।
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बनाई गई स्वीप कैलेंडर के तहत जिला, प्रखंड, और बूथ स्तर तक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य रूप से ईएलसी, चुनाव पाठशाला, बैग और वैफ के माध्यम से मतदाता जागरूकता के विविध कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है। विशेष रूप से ऐसे बूथों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जहां पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम रहा था।