गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों के 300 से अधिक महिला. पुरूष एवं युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। शनिवार को गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर सभी ने पहुंचकर उन्हें अपना समर्थन देते झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर व मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल किया।
इस दौरान गढ़वा प्रखंड के फरठिया, टंडवा, रंका प्रखंड के ग्राम बरदरी, हाड़ी घाट, मेराल प्रखंड के तेनार, घुटघुरी टोला, छपरवार आदि गांवों के लोग झामुमो में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से सुनीता देवी, रूदा देवी, पार्वती देवी, शांति देवी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, प्रेमचंद राम, गीता देवी, अमिता देवी, तिलकधारी उरांव, सुदामा माझी, कन्हाई माझी, रविंद्र्र प्रजापति, नारायण उरांव, शिवलाल उरांव, ललू माझी, उपेंद्र प्रजापति, मुन्ना राम, दीनानाथ राम, बालेश्वर राम, विकास गुप्ता, सुनील गुप्ता, रंजन प्रजापति, छोटू शर्मा, सुनील चौधरी, धीरज चौधरी, रोहित कुमार चौधरी, आशीष शर्मा, अजीत कुमार, पंकज शर्मा सहित 300 से अधिक लोगों का नाम शामिल है।
मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।