मझिआंव : नगर पंचायत क्षेत्र मुख्य बाजार में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना मिंज ने तीन दुकानों में छापेमारी की और रेडीमेड मिठाईयों का सैंपल लिया।
बताते चलें कि 15 अक्टूबर को गोलगप्पे में हार्पिक एवं यूरिया जैसे जानलेवा केमिकल की मिलावट और पैर से गोलगप्पे के आंटा की गुथाई का वीडियो वायरल की खबर समाचार पत्रों में आने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग रेस हो गया है। वहीं जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना मिंज ने 16 अक्टूबर को गोलगप्पे (फुचका) का भी सैंपल लिया था और जांच के लिए भेजा था। जिसको लेकर बाजार क्षेत्र के होटल एवं दुकानों में बेची जा रही खाद्य सामग्री पर विभाग की पैनी नजर है। जिसको लेकर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय के सामने गुप्ता मिष्ठान भंडार, बकरी बाजार स्थित राजू, गोलू की चाय दुकान एवं प्रसाद जनरल स्टोर में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मिष्ठान भंडार एवं चाय की दुकान से मिठाई एवं सोनपापड़ी का सैंपल कलेक्ट किया गया। उसके बाद छापेमारी की खबर अन्य दुकानदारों को लगी उसके बाद जानकारी के बाद प्रसाद जनरल स्टोर में रेडीमेड की मिठाई तलाशी गई और अलग-अलग तरीके से बने हुए लड्डू एवं सोन पापड़ी का सैंपल कलेक्ट किया गया। छापेमारी की खबर बाजार क्षेत्र में फैल गई उसके बाद लगभग सभी मिठाई की दुकान को दुकानदारों ने बंद कर दिया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना मिंज ने कहा कि मझिआंव बाजार क्षेत्र के तीन दुकानों से दुकानों में बने मिठाई और रेडीमेड मिठाई का सैंपल कलेक्ट किया गया है जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।
जांच के दौरान थाना प्रभारी आकाश कुमार के निर्देशानुसार थाना एएस आई दिनेश मांझी, जिला खाद सुरक्षा विभाग से विवेक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।