गढ़वा : आगामी विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से अनुमंडल दंडाधिकारी संजय कुमार ने क्षेत्र के 327 ऐसे लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की है, जिनसे चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना है। यह कार्रवाई संबंधित थानों से प्राप्त रिपोर्ट, आसूचना और आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर की गई है।
अनुमंडल दंडाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल बनाए रखना प्राथमिकता है, और इसी के तहत प्रीवेंटिव एक्शन की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत यह कदम उठाया गया है, ताकि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके। साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज और समाज में विद्वेष फैलाने वाले तत्वों पर भी विशेष निगरानी की जा रही है।
भूमाफिया या दबंगों द्वारा चुनावी व्यस्तता का फायदा उठाकर विधि-व्यवस्था बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। संजय कुमार ने यह भी कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले की पूरी टीम शांतिपूर्ण, सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।