रमना : रमना पुलिस ने अवैध विदेशी शराब से भरे एक लग्जरी वाहन को जब्त कर उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वंशीधर नगर एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी कि बुधवार सुबह पांच बजे एक संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य अवैध विदेशी शराब की खेप लेकर उत्तर प्रदेश से आ रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर एफएसटी टीम के दंडाधिकारी विकास कुमार, पुलिस अधिकारियों और सशस्त्र बल की मौजूदगी में करचा अस्पताल के पास वाहनों की जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान एक संदिग्ध सफारी गाड़ी से 469 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग तीन लाख अठारह हजार 920 रुपए है।
कोई वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर शराब और वाहन जब्त कर लिया गया। साथ ही, वाहन चालक करण कुमार (पटना जिला) और सनी कुमार (नालंदा जिला) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में दंडाधिकारी विकास कुमार, थानेदार अनिमेष शांतिकारी, एसआई चंदेश्वर राय, एएसआई सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, राकेश कुमार और सशस्त्र बल के हरिश्चंद भगत और रविशंकर प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह भी उपस्थित थे।