गढ़वा : बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा के निर्देशानुसार राजकीय कृत गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय, गढ़वा के 15 कमरों में आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ, जिसमें पहली पाली में 600 और दूसरी पाली में 593 पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त और उप विकास आयुक्त द्वारा सभी कमरों का निरीक्षण किया गया और पीठासीन पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा जीरो एरर के साथ चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया।
मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट कनेक्शन, मॉक पोल, प्रपत्र भरने की प्रक्रिया और चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियाँ दीं। साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा जारी विभिन्न ऐप्स जैसे मतदाता सेवा पोर्टल, सी-विजिल, सक्षम आदि को इंस्टॉल करने की भी हिदायत दी गई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर धर्मेंद्र कुमार, देवेंद्र नाथ उपाध्याय, शांतनु चौबे सहित कई अन्य प्रशिक्षक उपस्थित थे।