गढ़वा : विधानसभा आम चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने के निमित्त प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आज गोविंद उच्च विद्यालय में 1193 पीठासीन पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने उक्त स्थल पर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया तथा मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने कहा कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, स्वच्छ तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। अन्य कर्मी भी उतने ही जिम्मेदारी के साथ मतदान कार्य सफल सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका अदा करें।
उन्होंने पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान कार्य से संबंधित सभी बिंदुओं की अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त करने की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कार्य एवं दायित्वों को दक्षता के साथ निष्पादित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपलोगों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने चुनाव कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों की चर्चा करते हुए कहा कि उन प्रपत्रों को भरने के दौरान विशेष सावधानी की जरुरत होती है। उन्होंने निर्धारित समय पर न केवल मतदान केंद्र पंहुचने, बल्कि समय से मतदान शुरू कराने एवं सम्पन्न कराने का निदेश दिया। जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुरक्षा एवं सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।