गढ़वा : दिनांक 22 अक्टूबर 2024 को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर गढ़वा जिले में स्वीप कोषांग द्वारा किन्नर समाज के लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया। यह गढ़वा जिले में पहली बार हुआ कि किन्नर समाज के लोगों को लोकतंत्र में अहम योगदान देने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनाया गया।
यह कार्यक्रम टाउन हॉल मैदान से शुरू होकर रंका मोड़ होते हुए सोनपुरवा बस स्टैंड तक पहुँचा, जहाँ बैनर और ढोल-नगाड़ों के साथ किन्नर समाज के सदस्यों ने 13 नवंबर 2024 को मतदान करने की अपील की। कार्यक्रम का समापन सोनपुरवा बस स्टैंड पर हुआ, जहां उपस्थित किन्नर समाज के लोगों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग गढ़वा ने सभी से नैतिक मतदान करने का आग्रह किया।
किन्नर समाज की राधा गुरु मां ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और पहली बार किन्नर समाज को इस महत्वपूर्ण अभियान से जोड़े जाने पर खुशी जताई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनके समुदाय के लोग आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
सहायक परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी सिंह ने नैतिक मतदान और ईवीएम-वीवीपैट की पारदर्शिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं को सी-विजिल, सक्षम और वोटर हेल्पलाइन ऐप्स के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया, जो चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी किन्नर समाज के लोगों और उपस्थित मतदाताओं से मतदाता शपथ पत्र भरवाकर आगामी विधानसभा चुनाव में नैतिक रूप से मतदान करने की अपील की गई।
कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण अधिकारी और किन्नर समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।